boltBREAKING NEWS

एटीएम काटकर बदमाश ले उड़े 12 लाख रुपये 

 एटीएम काटकर बदमाश ले उड़े 12 लाख रुपये 

 सीकर। लक्ष्मणगढ़ कस्बे में बीती रात रिमझिम बारिश के बीच बदमाशों ने एसबीआई बैंक का एटीएम काटकर 12 लाख रुपए लूट ले गए। बदमाशों ने वारदात को 50 मिनिट में अंजाम दिया और फरार हो गये। हालांकि यह वारदात सीसी टीवी में कैद हो गई।  
पुलिस के अनुसार, मोदी यूनिवर्सिटी के पास एसबीआई का एटीएम स्थित है। रात को कुछ लोग कार से आते नजर आ रहे हैं। फुटेज में सिलेंडर को लाते भी दिख रहे हैं।  वारदात में चार से पांच बदमाश शामिल हो सकते हैं। तीन सीसीटीवी में कैद हैं। एक-दो साथी के कुछ दूरी पर होने की आशंका है।   रिमझिम बारिश के दौरान  रात 2.50 बजे से 3:20 के बीच इस वारदात को अंजाम दिया गया है। ये एटीएम हाईवे से पास ही है।